देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही हैं. 16 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. दिल्ली, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या और जम्मू कश्मीर के उधमपुर से लेकर मुंबई तक उत्सव का माहौल है. मंदिरों को सजाया गया है और बाजारों में कान्हा की प्रतिमाएं, वस्त्र और पूजा सामग्री उपलब्ध है. मथुरा-वृंदावन में नगर निगम द्वारा दीवारों पर कान्हा से जुड़ी पेंटिंग्स बनवाई जा रही हैं. उधमपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया गया.