लड्डू को नवग्रह की बाधाओं और ग्रहों की शांति का महाउपाय बताया गया है. कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने और आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को बूंदी का लड्डू जल में प्रवाहित करने का उपाय बताया गया है. कर्ज और नुकसान से परेशान लोग पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे लड्डू रख सकते हैं, जिससे छोटे जीव शनि और राहु के बुरे प्रभाव कम करते हैं. गणपति की कृपा पाने और धन लाभ के लिए 108 लड्डू अर्पित कर प्रसाद बांटने का प्रयोग भी बताया गया है.