विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में एकादशी पर विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई. इस अवसर पर बाबा वैद्यनाथ के जलार्पण के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास शुक्ल पक्ष के एकादशी को भगवान शिव की अराधना से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यही कारण है कि आज बाबा मंदिर देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.