गुजरात के सबसे बड़े शक्ति पीठ अम्बाजी में भाद्रवी महाकुंभ का आयोजन किया गया है। माँ का आशीर्वाद लेने के लिए दूर-दूर से लाखों भक्त अम्बाजी मंदिर पहुँच रहे हैं। यह मेला 1 सितंबर से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान हर दिन यहाँ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।