मुंबई में लालबाग के राजा की विदाई अब अंतिम पडाव पर पहुंचनेवाली है.कल से निकली लालबाग के राजा की शोभायात्रा इस वक्त गिरगांव चौपाटी पहुंच रही है.जहां लालबाग के गणपति का विसर्जन किया जा रहा है.गणेश उत्सव की कोई भी बात बिना मुंबई के गणपति उत्सव की चर्चा के पूरी नहीं होती है. मुंबई में लगने वाले गणेश पंडालों का बात हो और से लालबागचा राजा का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. लाल बाग के राजा सिर्फ मुंबई या भारतभर में नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. हर साल लाखों लोग लालबाग में गणपति बप्पा की एक झलक पाने के लिए आते हैं. लाल बाग के राजा गणेश जी की मूर्ति सबसे ऊंची गणपति मूर्तियों में से एक होती है. लालबागचा राजा का इतिहास बेहद पुराना है.
The farewell of the Raja of Lalbagh in Mumbai is now about to reach its final stage. The procession of Lalbaugcha Raja, which started yesterday, is currently reaching Girgaon Chowpatty, where the immersion of Ganpati of Lalbagh is being done. Watch the Video to know more.