साल का अंतिम चंद्रग्रहण 7 सितंबर को लगने जा रहा है. यह खगोलीय घटना रविवार को भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगी. भाद्रपद की पूर्णिमा के दिन लगने वाला यह पूर्ण चंद्रग्रहण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में देखा जा सकेगा. चंद्रग्रहण 7 सितंबर की रात 9:58 से रात 1:26 तक रहेगा, जिसकी कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट होगी. रात 11:42 पर ग्रहण चरम स्थिति में होगा. चंद्रग्रहण का सूतक काल 7 सितंबर को दोपहर 12:19 पर शुरू होकर 8 सितंबर की रात 1:26 पर समाप्त होगा. वैज्ञानिक नजरिये से, चंद्रग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी छाया में आ जाता है, और सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्रमा लगभग एक सीधी रेखा में होते हैं. जब पृथ्वी की पूरी छाया चंद्रमा को ढक लेती है, तो चंद्रमा गहरा लाल रंग का दिखाई देता है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है.