भगवान विश्वनाथ मां जगदीशिला की डोली यात्रा उत्तराखंड के भ्रमण पर चल पड़ी है. बुधवार को हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा स्नान और पूजा अर्चना के बाद इस यात्रा की शुरुआत हुई. अब तकरीबन एक महीने की यात्रा के दौरान ये देव डोली उत्तराखंड के सभी 13 जनपद जाएगी. 30 मई को गंगा दशहरा के मौके पर इस यात्रा की समाप्ति होगी.
Lord Vishwanath Maa Jagdishila's Doli Yatra has started on Uttarakhand tour. The yatra started on Wednesday after bathing in the Ganges and offering prayers at Har Ki Paidi in Haridwar.