30 साल बाद बने इस अद्भुत संयोग को ज्योतिष के लिहाज से बेहद अहम बताया जा रहा है. साल का ये आखिरी चंद्रग्रहण मेष राशि और अश्विन नक्षत्र में लग रहा है. साल का आखिरी चंद्रग्रहण गजकेसरी योग में लगेगा. चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बनता है. इससे कई राशियों के लोगों को लाभ हो सकता है. साथ ही इस चंद्र ग्रहण के मौके पर रवि योग, बुधादित्य योग, शश योग और सिद्धि योग और सौभाग्य योग भी बनेगा. क्यों महत्वपूर्ण है ये ग्रहण और लोगों के ऊपर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा...देखते हैं इस रिपोर्ट में
This amazing coincidence that occurred after 30 years is being said to be very important from the point of view of astrology. This last lunar eclipse of the year is taking place in Aries and Ashwin Nakshatra. Watch the Video to know more.