मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain, Madhya Pradesh) में शिप्रा नदी (Shipra River) के किनारे महाकाल लोक (Mahakal Lok) मौजूद है. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर का मंदिर है. ये धरती का एक मात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग ऐसा ज्योतिर्लिंग जिसकी कहानी चारों युगों से जुड़ी है. श्रीराम और श्रीकृष्ण से भी जुड़ी है. अनंत काल से ये मंदिर करोड़ों भक्तों की श्रद्धा का केंद्र रहा है. जानिए इस नगरी से जुड़ी दिलचस्प बातें और रोचक इतिहास.