45 दिनों तक चले आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन 66 करोड़ लोग यहां पर आए और आस्था की डुबकी सब ने लगाया. आपको सीधे ये चलते हैं प्रयागराज वहाँ से हमारे संवाददाता नवजोत जुड़ रही है तो नवजोत इतना बड़ा आयोजन जिसके हम सभी साक्षी बने, कुछ लोग वहाँ जाकर कुछ लोग यहाँ से साक्षी बने. ऐसे में बहुत बड़ी एक तरह से कह लीजिये की जिम्मेदारी भी थी अड्मिनिस्ट्रेशन की जो की लोगों को दिक्कत ना हो. सुचारू रूप से सब कुछ हो, वो भी देखना, लेकिन साफ सफाई उससे भी बड़ी जिम्मेदारी और आज फलस्वरूप देखे हमने देखा. सीएम योगी ने वहाँ पर सम्मानित भी किया.