पिछले 37 दिनों में आपने संगम से आई कुम स्नान की एक से बढ़कर एक तस्वीरें तो देखी हैं लेकिन आज हम आपको कुम स्नान की एक ऐसी अनोखी सी तस्वीर दिखा रहे हैं जो संगम से नहीं बल्कि उन्नाव की जेल से आई है. प्रयागराज से लगभग 200 किलोमीटर दूर यूपी के उन्नाव से आई कुंभ स्नान की ये तस्वीर अपने आप में बेहद खास है. उन्नाव जेल में बंद कैदियों के लिए मानो गागर में आस्था का सागर समेटा गया. उनाव की जिला जेल में बंद करीब 1000 कैदियों को महाकुंभ के दौरान संगम का जल लाकर स्नान करवाया गया.