Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि 'अगर तुम्हें अपनी जिंदगी में मंगल चाहिए तो मंगलमूर्ति की सेवा करनी पड़ेगी, मंगलमूर्ति की भक्ति करोगे तो जिंदगी का अमंगल हट जाएगा और मंगल ही मंगल हो जाएगा'. उन्होंने कथा के पांच सूत्र भी बताए, जिनमें भगवान पर विश्वास, बड़ों का सम्मान और वर्तमान में जीने का महत्व शामिल है. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.