होली त्योहार है रंगों का लाल हरे नीले पीले रंग, लेकिन बनारस की होली का तो अंदाज ही बिल्कुल अलग है. ऐसा नहीं है कि यहां की होली बेरंग है. बनारस की होली में मस्ती है, औघड़पन है, संगीत है, हंसी है,ठिठोली है. लेकिन इसके साथ ही ये होली जुड़ी है शाश्वत सत्य से. महादेव की इस नगरी में होती है श्मशान में होली. ऐसी होली जो दुनिया में कहीं नहीं होती है. महाश्मशान में महादेव के भक्तों के साथ आप भी देखिए बनारसिया होली.
The pyro fire never cools down at the Manikarnika cremation ground of Mokshadayini Kashi. But in the midst of all the mourning, there comes a day in a year when Holi is played at the cremation ground.