सावन के पवित्र महीने का अंतिम सोमवार है और काशी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुँच रहे हैं. सुबह से ही भक्त बाबा का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर रहे हैं. मंदिर प्रांगण को अद्भुत तरीके से सजाया गया है. भक्तों का मानना है कि सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने से बाबा प्रसन्न होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.