बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. यह स्थान माता जानकी की जन्मस्थली माना जाता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस भव्य मंदिर की आधारशिला रखेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद से माता जानकी के मंदिर को भी भव्य रूप देने की मांग लगातार उठ रही थी. इस मंदिर का निर्माण 151 फीट ऊंचा होगा.