मां सिद्धिदात्री को मां सरस्वती का स्वरुप भी माना जाता है. कहते हैं अपने महाज्ञान और मधुर स्वर से मां भक्तों को सम्मोहित कर लेती हैं. ये समस्त वरदानों और सिद्धियों को देने वाली देवी हैं. नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना करने से नवरात्रि के 9 दिनों की उपासना का फल मिलता है. नवमी तिथि को अति शुभकारी बनाने के लिए मां सिद्धिदात्री का ध्यान और पूजन करना परम आवश्यक है.
In this video of Prarthna Ho swikaar, we suggest special measure for the ninth day of Navratri also known as Maha Navami.