आज की अच्छी बात के एपिसोड में भजन सम्राट अनूप जलोटा भगवान मीरा के भजन से सुबह की शुभ शुरुआत करते हैं. जीवन में कृष्ण जप का बहुत महत्व है. अनूप जी कहते हैं, कि अपबल, तपबल, और बाहुबल, चौथे हैं बलधाम, लेकिन जब आवे संतोष बल, सब बल धूरि समाए, अर्थात जब हमने संतोष रूपी धन प्राप्त कर लिया, या संतोष रूपी बल प्राप्त कर लिया तो हम बहुत महान हो जाएंगे. आज कल हमारे जीवन में संतोष की बहुत कमी है. आज अनूप जी के भजनों से जानें संतोष का महत्व. देखें अच्छी बात अनूप जलोटा के साथ.