ज्योतिष के जानकारों की मानें तो शिव पंचाक्षर में साक्षात शिव की शक्ति है. जानकारों के मुताबिक शिव के पंचाक्षर मंत्र-- ऊं नम: शिवाय के हर एक अक्षर का अलग अर्थ है. आज हम आपको शिव पंचाक्षर के हर अक्षर का महत्व बताएंगे और जानेंगे भगवान शंकर के इस महामंत्र की शक्ति. पंचाक्षर के हर अक्षर में समाई है ब्रह्माड की शक्ति. हम आपको शिव के पंचाक्षर मंत्र के हर एक अक्षर का अर्थ और शक्ति बतलाएंगे. कैसे "नमः शिवाय" का जाप दिलाएगा कष्टों से मुक्ति.
Shiva's Panchakshar Mantra, Each letter of Om Namah Shivay has a different meaning. Know the power of this great mantra of Lord Shankar. Watch this special report.