रूख करते हैं उत्तराखंड का.जहां से आई है एक गुड न्यूज और ये गुड न्यूज है कि मां धारी देवी के के मंदिर को लेकर. मां धारी देवी की प्रतिमा को फिर से अपने मूलस्थान में स्थापित किया जा रहा है. 28 जनवरी को शुभ मुहुर्त में ये अनुष्ठान संपन्न होगा. आपको बता दें कि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के कारण मां धारी देवी की प्रतिमा का अस्थायीर तौर पर स्थानांतरित किया गया था. मूल स्थान पर मां के फिर से आगमन के लिए मंदिर को सजाया संवारा जा रहा है.
Let us turn to Uttarakhand. From where a good news has come and this good news is about the temple of Maa Dhari Devi. The statue of Maa Dhari Devi is being restored to its original place. This ritual will be completed on January 28 in an auspicious time. Let us tell you that due to the disaster in Kedarnath in 2013, the statue of Maa Dhari Devi was temporarily shifted. The temple is being decorated for the re-arrival of the mother at the original place.