बिहार के मुंगेर में बोल बम रथ यात्रा के दौरान भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अपना पंश भक्त सेवा समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा में कांवड़िये सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी से जल भरेंगे. इसके बाद वे पैदल ही देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. मुंगेर से बड़ी संख्या में शिवभक्त देवघर के लिए रवाना हुए हैं. शोभा यात्रा में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों के साथ भक्ति और श्रद्धा के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं.