उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में भक्तों के कपड़ों को लेकर नियम बना दिए गए. मंदिर ट्रस्ट की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया. इस दौरान प्रबंधन ने वहां बोर्ड भी लगा दिए. इसमें श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो 'अमर्यादित' और 'अशोभनीय' वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें. इतना ही नहीं कैंची धाम मंदिर के अंदर तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर भी रोक रहेगी. कैंची धाम नैनीताल से 19 किलोमीटर दूर है और वहां भक्त देश-विदेश से महाराज नीम करौली के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.
Rules were made regarding the clothes of the devotees in the world famous Kainchi Dham of Uttarakhand. This decision was taken in the meeting of the temple trust. During this, the management also put up boards there.