पितृपक्ष के दौरान पितरों के पिंडदान से उन्हें शांति मिलने की मान्यता है. पवित्र नदी के तट पर श्राद्ध और तर्पण करने का विधान है, लेकिन भागदौड़ भरे समय में कई बार लोगों को नदी के तट पर पहुंचना मुश्किल होता है. ऐसे में अब उनके लिए ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा मिलने लगी है. संगम नगरी प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की शांति के लिए पिंडदान कर रहे हैं. मान्यता है कि यहां किया गया तर्पण और श्राद्ध पितरों को मोक्ष दिलाता है. इस बार यहाँ एक खास ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है. जो लोग संगम नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा शुरू की गई है. यानी भले ही दूरी और हालात लोगों को संगम तट तक आने से रोके, लेकिन तकनीक ने आस्था को और करीब ला दिया है.