अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी की महिमा सुना रहे हैं. वो कह रहे हैं कि पहले के जमाने में कथा होती थी तो भगवान का प्रचार होता था और व्यक्ति माध्यम होता था. आज के समय भगवान माध्यम होते हैं, व्यक्ति का प्रचार होता है. धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि भगवान हनुमान जी की कथा से दुख दूर भाग जाता है. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.
In this episode of Acchi Baat, Pandit Dhirendra Shastri is narrating the glory of Hanuman ji. Watch Acchi Baat with Pandit Dhirendra Shastri.