रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है. इस महाआयोजन को लेकर देश में आस्था और श्रद्धा चरम पर है. हर किसी पर राम भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. हर कोई रामधुन में मगन है...और पीएम मोदी भी राम भक्ति में लीन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लता मंगेशकर का गाया श्लोक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. भजन पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लताजी को याद किया और लिखा... लता जी के परिवार के मुताबिक ये उनका गाया अंतिम भजन है.
Preparations are in full swing for the 'Pran Pratishtha' ceremony at the upcoming Ram Mandir opening in Ayodhya. The grand inauguration of the Ram Mandir is scheduled for January 22, with Prime Minister Narendra Modi slated to be the chief guest for this significant event. Watch the Video to know more.