गुड न्यूज़ टुडे प्रस्तुत करता है पुरी से भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा की तैयारियों का विवरण। आज पारंपरिक रूप से रथों की नींव रखी गई और भगवान बलभद्र के रथ 'काला ध्वज' के पहियों का पूजन संपन्न हुआ, जिसके बाद रथ निर्माण का कार्य और तेज किया जाएगा। एक कारीगर के अनुसार, 'दिनों रात में मिलाके 18 से 20 तक का काम लगभग खत्म हो चुका है' और तीनों रथों में कुल 42 पहिए होते हैं।