हम ईश्वर को अक्सर याद करते हैं, फरियाद करते हैं. अपने जीवन को खुशहाल बनाने की उनसे कामना भी करते हैं लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है कुंडली के ग्रहों का बलवान और शुभ फलदायी होना. राहु और केतु को मंगलकारी बनाने के घरेलू नुस्खे कौन से हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.