रक्षाबंधन के अवसर पर पठानकोट की सीमा पर एक विशेष आयोजन किया गया. स्कूली छात्राओं ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को राखी बांधी. इस दौरान महिला जवानों ने भी पुरुष जवानों को राखी बांधी, जिससे स्नेह और देशभक्ति का एक मजबूत बंधन बना. छात्राओं ने अपने हाथों से बनी राखियां और मिठाइयां जवानों को दीं और उनकी लंबी उम्र व देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. इस आयोजन का उद्देश्य जवानों को अपने घर और परिवार की कमी महसूस न होने देना था, साथ ही उन्हें राष्ट्र सेवा के प्रति उत्साहित और मजबूत करना था.