राखी का त्यौहार नजदीक है और दिल्ली के बाजारों में रौनक है। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित किनारी बाजार में इस समय राखियों की धूम है। बाजार में बच्चों की राखियों से लेकर पारंपरिक, कुंदन और ब्रेसलेट राखियों तक, हर तरह की वैरायटी उपलब्ध है। बच्चों के लिए मोटर साइकिल, मिक्की माउस, स्पाइडर और एंग्री बर्ड जैसे किरदारों वाली राखियां हैं। इनमें पेन और रबर जैसी उपयोगी चीजें भी शामिल हैं।