Vivah Panchami News: बारात रवाना होने से पहले अयोध्या में भी भगवान राम के तिलकोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें हिस्सा लेने के लिए जनकपुर से आए तमाम लोगों ने हिस्सा लिया..खासतौर पर यहां परंपरागत तौर पर जनकपुर से आई महिलाओं ने यहां अपने समधियों के लिए पारंपरिक महिमामंडन से भरपूर मंगल गीत गाए..मान्यता है कि सिर्फ जनकपुर के लोग ही इन पारंपरिक गीतों को गा सकते हैं जिसमें समधियों के लिए तंज और प्रेम भरी बातें होती हैं.