रेलवे ने प्रभु राम के भक्तों को सौगात देते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई है. ये ट्रेन हर उस तीर्थ का दर्शन कराएगी जहां कभी भगवान राम गए थे.दिल्ली से चलने वाली रामायण यात्रा की ये स्पेशल लग्जरी ट्रेन अयोध्या होते हुए, सीतामढ़ी, चित्रकूट और नासिक होते हुए नागपुर पहुंचेगी.रिपोर्ट के जरिए देखते हैं कैसा होगा ये शानदार सफर.
Railways have run a special train to the devotees of Lord Ram. This train will take you to every pilgrimage where Lord Ram had once gone. Watch the video to know more.