धर्मग्रंथ कहते हैं कि मंत्रों में असीम शक्ति होती है, और रामचरितमानस के विशेष मंत्र विभिन्न जीवन समस्याओं के समाधान में प्रभावी हैं। इन मंत्रों के जाप से रोजगार प्राप्ति, संकट निवारण, विद्या में सफलता, विवाह की बाधाओं का अंत और रोगों से मुक्ति मिल सकती है। 'ये जो मानसिक रूप से मंत्र का जाप हम करते हैं, वो हमारे अंदर आत्म चेतना को जागृत करता है और चेतना की जो श्रेष्ठ अवस्था होती है उस अवस्था पर पहुंचने में हमारी मदद करता है,' जिससे व्यक्ति आंतरिक शांति और उच्चतर चेतना का अनुभव करता है।