22 जनवरी 2024 वो तारीख़ जब भगवान राम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजेंगे. मृगशिरा नक्षत्र में होने वाली इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए ख़ास तौर से महाकाल की नगरी काशी से आचार्य अयोध्या पहुँचेंगे. आचार्यत्व यानी कर्मकांड की जिम्मेदारी निभाने के लिए काम काशी के पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और उनके बेटों को चुना गया है, जो प्राण प्रतिष्ठा का ये पूरा कर्मकांड करेंगे। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा में यजमान की भूमिका में खुद पीएम मोदी शामिल होंगे.
22 January 2024 is the date when Lord Ram will sit in his grand and divine temple. Acharya will reach Ayodhya from Kashi, the city of Mahakal, especially for this life consecration to be held in Mrigashira Nakshatra.