जगन्नाथ पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा का शुभारंभ आषाढ़ शुक्ल द्वितीय से होता है. अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले भव्य तैयारी की जा रही है. इस बार रथयात्रा पर भगवान जगन्नाथ शाही अंदाज में नजर आएंगे. 147वीं रथयात्रा 7 जुलाई को अहमदाबाद में होगी. वस्त्रों को विशेष और अंतिम रूप दिया जा रहा है.
The world famous Rath Yatra in Jagannath Puri starts from Ashadh Shukla II. Grand preparations are being made in Ahmedabad before the Rath Yatra of Lord Jagannath. This time Lord Jagannath will be seen in royal style on the Rath Yatra.