सावन के महीने में बाबा वैद्यनाथ धाम और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में रिकॉर्ड चढ़ावा आया है. देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम को अभी तक ₹2,39,25,311 का चढ़ावा मिला है. 1 जुलाई से 23 जुलाई तक के दौरान बाबा धाम में 23,73,874 कावड़ियों ने जलाभिषेक किया. यह दोनों ही अपने आप में रिकॉर्ड है. वहीं, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी करोड़ों का दान आया है. शुरुआती गणना में ₹1,37,00,000 का चढ़ावा मिला है. अभी 42 में से 38 पेटियां खोली गई हैं और गिनती में लगभग 7 दिन और लग सकते हैं.