सहारनपुर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गणपति बप्पा की अठारहवीं शोभा यात्रा निकाली गई. इस विशेष शोभा यात्रा में गजानन एक अनोखी 1904 रोल्स रॉयस कार के मॉडल पर सवार थे. यह कार भले ही असली रोल्स रॉयस न हो, लेकिन इसे हूबहू 1904 के रोल्स रॉयस की शक्ल दी गई है.