मकर राशि के लिए शनि तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं. इस राशि के व्यक्तियों को लोहे का काम करने वालों की सेवा और लोहे के बर्तन दान करने का ज्योतिषीय परामर्श है. कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव है और शनि दूसरे भाव में स्थित हैं, जिससे धन संचय में वृद्धि हो सकती है. इस राशि के व्यक्तियों को श्रमिकों को दान करने का परामर्श है. शनि देव के समक्ष सरसों तेल का दीपक जलाकर "ओम प्रेम प्रेम परोम शनिश्चराय नमा" मंत्र जाप कर कर्मों की क्षमा याचना का भी उल्लेख है.