सावन के पहले सोमवार को देशभर में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. काशी विश्वनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां भव्य दिव्य श्रृंगार आरती हुई और बाबा विश्वनाथ का पंचामृत से अभिषेक किया गया. रुद्राक्ष से महादेव का भव्य श्रृंगार भी किया गया.