सावन का महीना (Sawan) समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. आज सावन का चौथा सोमवार है. महादेव के भक्तों में आस्था हिलोरें मार रही हैं. वैसे तो सालों भर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. लेकिन सावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. बड़ी संख्या में भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने और सुख शांति की कामना लिए पहुंच रहे हैं.