सावन के पहले सोमवार पर शिव आराधना और व्रत के नियमों पर चर्चा हुई। बताया गया कि उपवास अनिवार्य नहीं है, क्योंकि शिव भाव के भूखे हैं। वक्ता ने कहा, "शिव जी भाव के बुखे हैं, शिव जी आपके शून्य होने के बुखे हैं, शिव जी आपके नी स्वार्थ होने के बुखे हैं।" जो लोग व्रत नहीं रख सकते, वे लहसुन और प्याज रहित सात्विक भोजन या फल खाकर भी शिव को प्रसन्न कर सकते हैं।