सावन महीने का तीसरा सोमवार है। इस दिन देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हिमालय से लेकर समुद्र तट तक महादेव के मंदिरों में आस्था और विश्वास का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में सावन का तीसरा सोमवार धूमधाम से मनाया गया, वहीं गुजरात, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत में भी शिवालयों में आस्था का सैलाब दिखा।