सावन के सोमवार अविवाहितों और संतान सुख से वंचित दंपतियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। शिव उपासना से विवाह और संतान से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती हैं। विवाह में अड़चनों के लिए 108 बेलपत्रों पर चंदन से 'राम' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करने का विधान है। संतान प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर घी अर्पित कर जलधारा चढ़ाने की सलाह दी गई है।