सावन का अंतिम सोमवार है और उज्जैन के महाकाल मंदिर में लाखों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर रहे हैं. यह सावन का आखिरी सोमवार है, जिसके बाद भक्तों को अगले वर्ष ही ऐसा अवसर मिलेगा. इस दिन भगवान शिव को जल, धतूरा, भांग, दूध और पंचामृत से स्नान कराने का विशेष महत्व बताया गया है.