सावन के पावन महीने का दूसरा दिन है. बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों के लिए रवाना हो रहे हैं. हरिद्वार में हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि की संभावना है. हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. जगह-जगह पुलिस की तैनाती है. भीड़भाड़ वाले पैदल इलाकों में घुड़सवार पुलिस भी दिखाई दे रही है. सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हैं. उत्तराखंड पुलिस 'ऑपरेशन कॉल नीमी' चला रही है. देहरादून के अलावा हरिद्वार में भी फर्जी साधुओं को पकड़ने का अभियान जारी है ताकि यात्रा में कोई बाधा न आए.