'शाकंभरी नवरात्र' का आगाज हो चुका है. इस मौके पर गुजरात में बनासकांठा जिले के अंबाजी मंदिर की रौनक देखते ही बन रही है. पूरे मंदिर परिसर को मौसमी फल और सब्जियों से सजाया गया है. 'शाकंभरी नवरात्र' के मौके पर अंबाजी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं. साथ ही शीतलता और स्वास्थ्य प्रदान करने वाली 'कल्याण स्वरूपा' माता का आशीर्वाद लेते हैं.