एक तरफ अयोध्या में भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है, तो दूसरी तरफ मंदिर में विराजमान होने वाले प्रभु राम के बाल रूप की प्रतिमा को लेकर तैयारी जोरों पर है. ऐसे में नेपाल से लाई जा रही इन देवशिलाओं को लेकर अभी से भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. गोरखपुर से अयोध्या तक कैसा रहा देवशिला यात्रा का ये सफर देखिए इस रिपोर्ट में.
On the one hand, the grand Ram temple is taking shape in Ayodhya, while on the other hand, preparations are on in full swing for the statue of the child form of Lord Ram to be seated in the temple. In such a situation, great enthusiasm is being seen among the devotees regarding these Devshilas being brought from Nepal.