शनि अर्थ, धर्म, कर्म और न्याय के प्रतीक हैं. शनि ही धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष देने वाले हैं. आपके सुख से है शनि का संबंध. आपकी नौकरी,रोजगार से शनि का संबंध. माना जाता है कि जो व्यक्ति शनि देव को प्रसन्न कर लेता है उसके सभी काम बन जाते हैं और वहीं शनिदेव की नाराजगी बनते कामों को बिगाड़ सकती है. शनिदेव को प्रसन्न करने और प्रसन्न रखने के लिए किन कर्मों को करना है ये तो आपने जान लिया..लेकिन अब समझिए कुंडली में किन स्थितियों के कारण आर्थिक समृद्धि में कमी से है शनि का संबंध.
Shani is the symbol of meaning, religion, karma and justice. Shani is the one who gives wealth, prosperity and salvation. Saturn is related to your happiness. Saturn's relationship with your job, employment. It is believed that the person who pleases Shani Dev, all his works are done and on the other hand, Shani Dev's displeasure can spoil the works being done. You have come to know what actions have to be performed to please Shani Dev and keep him happy..but now understand due to which conditions in the horoscope Saturn is related to lack of economic prosperity.