आज शरदीय नवरात्री के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जा रही है. माता के शक्तिपीठों के अलावा देश-दुनिया के तमाम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. ऐसा ही कुछ नजारा वाराणसी में देखने को मिल रहा है. वरुणा नदी के किनारे बने मां शैलपुत्री के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. हाथों में फूल, माला और नारियल लिए भक्त माता के लिए लंबी-लंबी कतारों में इंतजार करते देखे जा सकता हैं. भक्ति के भाव से सराबोर इस माहौल में मां शैलपुत्री का ये मंदिर 'जय माता दी' के उद्घोष से गुंजायमान हो जाता है.
The great festival of Shardiya Navratri has started with the worship of Mother Shailputri. Along with all the Shaktipeeths, there is a rush of devotees in all the temples of the country and the world since morning.