शिरडी के साईं धाम में आस्था का एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. सावन के पावन महीने में, लगभग 7500 श्रद्धालुओं ने एक साथ साईं चरित्र का सामूहिक पाठ किया. साईं चरित्र परायण की समाप्ति पर, साईं की नगरी शिरडी में एक भव्य जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों की ताल पर नाचते-गाते हुए साईं का जयकारा लगाया.