अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं कि भगवान शंकर ने पार्वती जी को उनके पूर्व जन्मों, अपनी मुंड-माला और भस्म का रहस्य बताया. उन्होंने देवी पार्वती को अमर कथा सुनाई, जिसे एक तोते ने भी सुना और बाद में शुकदेव जी के रूप में जन्म लिया. प्रवचन में कहा गया कि, "राम कथा ही अमर कथा है," और मन से भक्ति के महत्व पर जोर दिया गया.