देशभर में 15 अगस्त और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं. इस साल श्रीकृष्ण का 5200वां जन्मोत्सव 16 अगस्त को मनाया जाएगा. मथुरा में जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार जन्मोत्सव में राष्ट्र प्रेम की झलक भी देखने को मिलेगी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के हीरो को सलाम किया जा रहा है और बाजार से लेकर मंदिर तक सजावट में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पराक्रम की झलक दिख रही है.